CG News : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर, मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक, परेड और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम

- Rohit banchhor
- 04 Jul, 2025
शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें समारोह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस वर्ष भी हर बार की तरह स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमापूर्ण और भव्य तरीके से मनाने की योजना है। शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें समारोह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन-
राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। इस अवसर पर शानदार परेड का प्रदर्शन होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी। पुलिस उप महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में परेड की रिहर्सल और अन्य तैयारियां शुरू की जाएंगी। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर को यातायात, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विभागों को दी गई जिम्मेदारियां-
बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गईं। आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर को समारोह स्थल की साफ-सफाई, मंच, पंडाल और बैठने की व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग और सांस्कृतिक विभाग स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्धारण करेंगे। जिला और तहसील स्तर पर होने वाले समारोहों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगा।
बैठक में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारी-
बैठक में राजस्व विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, गृह विभाग की सचिव नेहा चंपावत, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने समारोह को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विभागों की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया।