UP Weather : उत्तर प्रदेश में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी, 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी

UP Weather : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बीते शनिवार, 30 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया। अब मौसम विभाग ने रविवार, 31 अगस्त को 26 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई इलाकों में वज्रपात का खतरा भी बताया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें।
UP Weather : इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में आज भारी बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
UP Weather : वज्रपात का खतरा
मौसम विभाग ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं के आसपास के क्षेत्रों में वज्रपात की आशंका जताई है। विभाग ने लोगों से खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या ऊंची जगहों पर न रहने की हिदायत दी है।