UP News : महापरिनिर्वाण दिवस पर सीएम योगी ने बाबा साहेब आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, कहा- जीवन दर्शन हमें नई प्रेरणा देता है
UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचार, सिद्धांत और दूरदृष्टि भारतीय लोकतंत्र की नींव हैं और उनका जीवन शिक्षा, समानता और स्वाभिमान की अलख जगाने वाला रहा।
UP News : सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में समानता और स्वाभिमान की अलख जगाई और उनके आदर्श आज भी सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तुष्टीकरण की नीति पर चलने वाले दल न केवल देश के हितों का ह्रास कर रहे हैं, बल्कि बाबा साहेब के आदर्शों का भी अपमान कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीब, वंचित, दलित, पिछड़े, महिला और युवाओं तक योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पहुँचाने में प्रतिबद्ध है।
UP News : सीएम योगी ने आगामी कदमों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अगले 1-2 महीनों के भीतर हर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय देने की गारंटी दी जाएगी। इसके अलावा, राज्य में बाबा साहेब की मूर्तियों की सुरक्षा और देखभाल के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। जहां भी मूर्तियों के ऊपर छत नहीं है, वहां छत का निर्माण किया जाएगा और अधूरे कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा।
UP News : इस अवसर पर सीएम योगी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति योजनाओं और पंचतीर्थ निर्माण जैसे कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये बाबा साहेब के समानता और आत्मसम्मान के विचारों को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डबल इंजन की सरकार बाबा साहेब की प्रेरणा से समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने और भारतीय संविधान के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
UP News : कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

