Breaking News
:

The America Party : एलन मस्क की ‘द अमेरिका पार्टी’ की चर्चा: ट्रंप से विवाद के बीच नई राजनीतिक हलचल

The America Party

एलन मस्क द्वारा नए राजनीतिक दल की वकालत किए जाने के बाद यह टकराव और भी गहरा हो गया है।

The America Party : इंटरनेशनल डेस्क। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों में अब खटास आ गई है। कभी अच्छे दोस्त माने जाने वाले दोनों दिग्गज अब एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर तल्खी से टिप्पणी कर रहे हैं। एलन मस्क द्वारा नए राजनीतिक दल की वकालत किए जाने के बाद यह टकराव और भी गहरा हो गया है।


जनता का समर्थन और मस्क की नई पार्टी का संकेत-

एलन मस्क ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोल जारी किया, जिसमें सवाल किया गया कि क्या अमेरिका को एक नए राजनीतिक दल की जरूरत है। चौंकाने वाले रूप से, 80% लोगों ने इस विचार का समर्थन किया। इस पोल के परिणाम साझा करते हुए मस्क ने लिखा “जनता ने बोल दिया है। अमेरिका को एक नए राजनीतिक दल की जरूरत है जो बीच के 80% नागरिकों का प्रतिनिधित्व करे। यही हमारी नियति है।” इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा “The America Party”, जिसे संभावित तौर पर उस नए दल का नाम माना जा रहा है।


ट्रंप से जुबानी जंग तेज-

एलन मस्क ने दावा किया कि अगर वे चुनाव के दौरान ट्रंप का साथ न देते, तो ट्रंप हार जाते। उन्होंने ट्रंप पर बेईमानी करने का भी आरोप लगाया। इसके जवाब में ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट “Truth Social” पर मस्क को “विश्वासघाती” कहा और यह धमकी भी दे डाली कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी और ठेके बंद कर सकती है।


तेजी से बिगड़े रिश्ते-

हैरानी की बात यह है कि 30 मई को दोनों एक सार्वजनिक कार्यक्रम में साथ नजर आए थे और एक-दूसरे की सराहना कर रहे थे। लेकिन चंद दिनों बाद ही मस्क ने ट्रंप के खिलाफ तीखे बयान देना शुरू कर दिया, यहां तक कि उन्होंने ट्रंप पर महाभियोग चलाने की मांग भी कर दी।


क्या मस्क बनेंगे तीसरे दल के अगुवा?

एलन मस्क द्वारा “The America Party” की बात करना सिर्फ एक विचार भर नहीं माना जा रहा। उनके पास सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रभाव है और वे वैश्विक स्तर पर एक पॉलिटिकल इनफ्लुएंसर बन चुके हैं। मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था से असंतुष्ट अमेरिकी नागरिकों के बीच यह विचार तेजी से लोकप्रिय हो सकता है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us