Russia Train Derail: रूस में पुल ढहने से दो ट्रेनें पटरी से उतरीं, सात की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

Russia Train Derail: नई दिल्ली: रूस के ब्रायन्सक और कुर्स्क क्षेत्रों में हुए दो बड़े रेल हादसों ने हड़कंप मचा दिया है। शनिवार रात विस्फोटों के कारण दो पुल ढह गए, जिससे दो ट्रेनें पटरी से उतर गईं। इस भयावह दुर्घटना में सात लोगों की जान चली गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा यूक्रेन सीमा के निकट हुआ, जिसके चलते हमले की आशंका पर भी जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Russia Train Derail: पहला हादसा ब्रायन्सक में हुआ, जहां एक यात्री ट्रेन के ऊपर पुल गिरने से कई लोग हताहत हुए। कुछ घंटों बाद कुर्स्क में एक मालगाड़ी भी पुल ढहने के कारण पटरी से उतरकर सड़क पर जा गिरी। स्थानीय गवर्नर अलेक्जेंडर खिनशटेन ने बताया कि विस्फोटों के कारण पुल ढह गए। रूसी जांच समिति ने विस्फोटों को हादसे का कारण बताया, लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं दी।
Russia Train Derail: ब्रायन्सक के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और पीड़ितों को हर संभव मदद दी जा रही है। मॉस्को रेलवे ने हादसे को ‘परिवहन संचालन में अवैध हस्तक्षेप’ का नतीजा बताया। रूस की सड़क परिवहन एजेंसी ‘रोसावतोदोर’ ने पुष्टि की कि ढहा हुआ पुल रेलवे ट्रैकों के ऊपर था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और सरकारी तस्वीरों में क्षतिग्रस्त बोगियां और मलबा दिखाई दे रहा है। जांच जारी है।