Pakistan Train Accident: पेशावर से बलूचिस्तान जा रही ट्रेन में धमाका, 6 डिब्बे पटरी से उतरे

Pakistan Train Accident: इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस एक बार फिर आतंक का निशाना बनी है। सिंध प्रांत के जैकबाबाद जिले में मवेशी बाजार के पास रेलवे ट्रैक पर हुए भीषण विस्फोट में ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस धमाके के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, हादसे में कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन को भारी क्षति पहुंची है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
विस्फोट की जांच शुरू, IED हमले की आशंका
पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल को घेर लिया है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से विस्फोट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
जाफर एक्सप्रेस पहले भी रह चुकी है आतंकी निशाने पर
यह कोई पहला मौका नहीं है जब जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया हो। मार्च 2025 में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इसी ट्रेन को बलूचिस्तान में हाईजैक कर लिया था। उस दौरान यात्रियों को बंधक बना लिया गया था और कम से कम 30 लोगों की हत्या कर दी गई थी। यह बंधक स्थिति लगभग 36 घंटे तक चली, जिसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने एक बड़ा अभियान चलाकर BLA के 30 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया था।
BLA की साजिश की आशंका एक बार फिर गहराई
अब एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाए जाने के बाद BLA पर शक गहराता जा रहा है, हालांकि अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं पाकिस्तान में आंतरिक अस्थिरता और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं की विफलता को उजागर करती हैं।
लगातार घटनाओं का शिकार जाफर एक्सप्रेस
13 जून 2025 को भी जाफर एक्सप्रेस मरगला सुरंग के पास तक्षशिला क्षेत्र में पटरी से उतर गई थी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई थी। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन रावलपिंडी-पेशावर रेलमार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ था।