MP News : काले हिरण, नीलगाय की तस्करी करने वाला शातिर आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

MP News : भोपाल : टीलाजमालपुरा पुलिस ने वन्यजीव तस्करी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए कुख्यात तस्कर जफर बेग उर्फ धार को इस्लामपुरी गेट बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी काले हिरण और नीलगाय की तस्करी में लिप्त था और उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया।
MP News : भागने की फिराक में था तस्कर
पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार, जफर बेग भोपाल से फरार होने की योजना बना रहा था। टीलाजमालपुरा पुलिस ने तुरंत इस्लामपुरी गेट बस स्टैंड के आसपास घेराबंदी की और आरोपी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार छुरी बरामद हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया है।
MP News : वन्यजीव तस्करी में संलिप्तता
जफर बेग उर्फ धार लंबे समय से काले हिरण और नीलगाय जैसे संरक्षित वन्यजीवों की तस्करी में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी को वन्यजीव संरक्षण के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है, जो अब मामले में आगे की कार्रवाई करेगा।
MP News : वन विभाग करेगा जांच
टीलाजमालपुरा पुलिस ने बताया कि जफर बेग के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग को सूचित कर दिया गया है और वह आरोपी से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क का पता लगाएगा। पुलिस और वन विभाग मिलकर इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गए हैं।