MP News : नाइट ड्यूटी पर तैनात स्कूल चपरासी ने लगाई फांसी, पूरी घटना CCTV में कैद
- Rohit banchhor
- 12 Dec, 2025
पुलिस CCTV फुटेज, परिजनों के बयान और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है।
MP News : छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में एक सरकारी स्कूल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नाइट ड्यूटी पर तैनात चपरासी गुलाब प्रसाद नापित ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। सबसे चौंकाने वाली बात पूरा हादसा स्कूल के CCTV कैमरे में कैद हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नौगांव थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा के बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेजा गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस CCTV फुटेज, परिजनों के बयान और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है।

