MP News : आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
MP News : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में तैनात आरक्षक दीपक श्रीवास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह दुखद घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
आरक्षक दीपक श्रीवास थाटीपुर थाना में पदस्थ थे। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या विभागीय तनाव, पारिवारिक कारण या कोई अन्य वजह इस आत्महत्या के पीछे है।
प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले की पूरी तहकीकात पूरी होगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

