Breaking News
:

इजरायल ने 12 मासूमों की मौत का लिया बदला, बेरूत पर इजरायल ने बरपाया कहर

बेरूत

इजरायली हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और 74 अन्य घायल हो गए।

बेरूत: मंगलवार देर रात इजरायली हवाई हमले में बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एक वरिष्ठ हिज़्बुल्लाह कमांडर को निशाना बनाया गया। इजरायली सेना ने इसे सीमा पार से हुए रॉकेट हमले का प्रतिशोध बताया, जिसमें 12 बच्चों और किशोरों की मौत हो गई थी।

रॉयटर्स के अनुसार, शाम करीब 7:40 बजे (1640 GMT) एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी गई और हिज़्बुल्लाह के गढ़, दक्षिणी उपनगरों के ऊपर धुएं का गुबार उठता देखा गया। एक वरिष्ठ लेबनानी सुरक्षा सूत्र ने पुष्टि की कि हवाई हमले का लक्ष्य एक वरिष्ठ हिज़्बुल्लाह कमांडर था, लेकिन उसका क्या हुआ यह अज्ञात है। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, यह हमला बेरूत के हारेट हरेक इलाके में हिज़्बुल्लाह की शूरा काउंसिल के आसपास के इलाके को निशाना बनाकर किया गया।

इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा कि उसने "मजदल शम्स में बच्चों की हत्या और कई अन्य इजरायली नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार कमांडर पर बेरूत में लक्षित हमला किया है।" लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट बताती है कि इजरायली हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और 74 अन्य घायल हो गए। हताहतों में दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं।


Share The News

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us