IndiGo Crisis: माना एयरपोर्ट से आज भी नहीं उड़ पाईं दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत 20 उड़ानें, 24 घंटे से फ्लाइट का इंतजार, गलत फ्लाइट स्टेटस दिखाने पर इंडिगो काउंटर में हंगामा
- Pradeep Sharma
- 06 Dec, 2025
IndiGo Crisis: रायपुर। IndiGo Crisis Raipur : इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द और लेट होने शनिवार 6 दिसबंर को भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट रद्द हैं, जबकि कई देर से उड़ान भरने वाली हैं।
IndiGo Crisis: रायपुर। IndiGo Crisis Raipur : इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द और लेट होने शनिवार 6 दिसबंर को भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट रद्द हैं, जबकि कई देर से उड़ान भरने वाली हैं। कई यात्री रायपुर एयरपोर्ट पर 24 घंटे से अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं।
IndiGo Crisis: बता दें कि 5 दिसंबर 2025 को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो की 20 फ्लाइट रद्द रहीं. जानकारी के मुताबिक क्रू और पायलटों की भारी कमी के कारण दिल्ली की 5, मुंबई की 3, गोवा, इंदौर, कोलकाता सहित कुल 20 अप-डाउन उड़ानें रद्द कर दी गईं।
IndiGo Crisis: इंडिगो काउंटर पर जमकर हंगामा
उड़ानें रद्द होने से सुबह 6 बजे से रात तक एयरपोर्ट पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मची रही और नाराज यात्रियों ने इंडिगो काउंटर पर जमकर हंगामा किया। इंडिगो ऐप पर फ्लाइट का स्टेटस ‘ऑन टाइम’ दिख रहा था, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर पता चला कि उड़ान कई घंटे पहले ही रद्द हो चुकी है। रायपुर से हैदराबाद और चेन्नई जाने वाले 100 से ज्यादा यात्रियों को 24 घंटे से ज्यादा समय तक एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लिए इंतजार करना पड़ा।
IndiGo Crisis: कई यात्री तो ऐसे थे जो दिल्ली-मुंबई से विदेश की कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने वाले थे, लेकिन अब उनकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी खतरे में पड़ गई। सुबह से ही एयरपोर्ट पर तनाव का माहौल है। यात्रियों में गुस्सा इतना था कि एयरपोर्ट पर इंडिगो स्टाफ से यात्रियों की तीखी बहस हुई और कई बार काउंटर पर धक्का-मुक्की तक की स्थिति बन गई।

