Breaking News
:

WhatsApp यूजर्स पर साइबर अटैक, जानिए Meta ने क्या कहा...

WhatsApp पर साइबर अटैक की पुष्टि, Meta ने इजरायली स्पाईवेयर कंपनी पैरागॉन सॉल्यूशन पर लगाए आरोप

टेक डेस्क। अगर आपका भी WhatsApp नहीं खुल रहा है तो ये खबर आप ही के लिए है। ये कोई तकनीकी गलती नहीं बल्कि ये साइबर अटैक है। इसकी पुष्टि Meta ने भी की है। Meta के जिम्मेदार इंजीनियर्स ने कंफर्म कर दिया है कि कुछ WhatsApp यूजर्स पर साइबर अटैक हुआ है। इजरायल की स्पाईवेयर कंपनी पैरागॉन सॉल्यूशन से सॉफ्टवेयर पर आरोप लगे हैं। बताया तो ये भी जा रहा है कि उसने अपनी एडवांस्ड तकनीक का इस्तेमाल करके कई लोगों को निशाना बनाया है।


WhatsApp यूजर्स पर साइबर अटैक: क्या होता है साइबर अटैक

दरअसल Meta के जिम्मेदार इंजीनियर्स ने कंफर्म किया है कि WhatsApp पर हैकर्स का हमला हुआ था। इस हैकिंग में जीरो क्लिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा तो ये भी किया था कि चंद WhatsApp यूजर्स साइबर अटैकर्स के निशाने पर हैं। Meta के जिम्मेदार अफसरों ने इस साइबर अटैक को लेकर कहा कि इसमें Paragon के सर्विलांस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है, जिसका नाम Graphite है। WhatsApp के मालिक Meta ने कहा कि इस साइबर अटैक में करीब 90 लोगों को शिकार बनाया है।


किन-किन लोगों पर हुआ हमला ये भी जानें

दरअसल एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप की तरफ से ये कंफर्म किया जा चुका है कि साइबर अटैकर्स ने 90 लोगों को नुकसान पहुँचाया। इन लोगों ने संभवतः उनके डेटा में सेंधमारी भी की। बताया जा रहा है कि ये 90 लोग जर्नलिस्ट और कई रसूखदार शख्स हैं, हालांकि अभी उनकी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है।


कितने देशों में थे विक्टिम

Meta के अफसरों ने कंफर्म किया है कि अटैकर्स ने चुनिंदा लोगों को शिकार बनाया है। इसमें जर्नलिस्ट और सिविल सोसायटी के कई सदस्य शामिल थे। कंपनी का तो ये भी मानना है कि ये लोग 20 अलग-अलग देशों में मौजूद हैं।


जीरो क्लिक अटैक के हुए शिकार

दरअसल Paragon Solution का Graphite, जीरो क्लिक टेकनीक पर काम करता है। इसका मतलब ये है कि बिना क्लिक के ही यह डिवाइस में पहुंच जाता है और डेटा में सेंधमारी करने की क्षमता भी रखता है। मोबाइल मालिक को इस सेंधमारी की कानों-कान खबर नहीं हो सकेगी।


Gmail यूजर्स को भी मिली चेतावनी

Gmail की तरफ से भी एक चेतावनी जारी की गई है। सभी यूजर्स को सावधान रहने को कहा गया है। एक आंकड़े के मुताबिक़ इसके 2500 करोड़ यूजर्स हैं। इन सभी को सतर्क रहने को कहा गया है। अभी हाल ही में कई प्लेटफॉर्म पर अटैक की जानकारी सामने आई हैं, मगर Gmail का यूजरबेस बहुत ही बड़ा है। Gmail पर कई सेंसटिव डिटेल्स होती हैं, जिनके चोरी होने पर हैकर्स आपका बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us