CG News : नक्सलियों के खुफिया डंप से बरामद हुई भारी मात्रा में सामग्री, मौके पर नष्ट

- Rohit banchhor
- 31 Aug, 2025
नक्सलियों के खुफिया डंप से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई और उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
CG News : गरियाबंद। जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। 30 अगस्त को गोपनीय सूचना के आधार पर CRPF की 65वीं बटालियन ने थाना मैनपुर के भालुडिग्गी वन क्षेत्र में एक सघन एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन चलाया, जिसमें नक्सलियों के खुफिया डंप से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई और उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
CRPF की एफ/65 और जी/65 कंपनियों की संयुक्त टुकड़ी ने कुल्हड़ीघाट और बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाई गई सामग्री बरामद की। इसमें सिलाई मशीन, पिट्ठू बैग, प्लास्टिक के जूते, तिरपाल, दवाइयां, राशन और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल थीं।
बरामद सामग्री को तुरंत नष्ट कर दिया गया, ताकि नक्सलियों को इसका उपयोग करने का मौका न मिले। इस बरामदगी से साफ है कि नक्सली संगठन जंगलों में अपनी गतिविधियों को संचालित करने के लिए स्थानीय स्तर पर सामग्री जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।