CG Crime : शादी में गया परिवार, इधर शातिर चोरों ने उड़ाए 25 लाख नकद और सोने-चांदी के जेवर
CG Crime : महासमुंद। जिले के सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम बल्दीडीह में एक ऐसा सुनियोजित चोरी का मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां चोरों ने परिवार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर 25 लाख रुपये नकद और करीब एक करोड़ के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए।
बता दें कि ग्राम बल्दीडीह निवासी योगेश अग्रवाल अपने परिवार के साथ रायपुर एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर खाली देख चोरों ने पहले रेकी की और फिर मौका पाकर घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। तिजोरियां तोड़ी गईं, अलमारियां खंगाली गईं और चोर आराम से लाखों की नकदी समेत कीमती गहने लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सांकरा पुलिस, सायबर सेल और एडिशनल एसपी प्रतिभा तिवारी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर का बारीकी से निरीक्षण किया और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट सहित फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी जांच में लगाया गया है।

