CG Accident : तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की दर्दनाक मौत
CG Accident : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। एनएच-43 पतराटोली के पास कुनकुरी से जशपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से इतनी जोर से टकराई कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयावह था कि कार में सवार सभी पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह दुर्घटना दुलदुला थाना क्षेत्र में हुई।
जानकारी के मुताबिक मृतक जशपुर के चराईडांड़ क्षेत्र के रहने वाले थे और सभी एक ही गांव से संबंध रखते थे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी।
थाना प्रभारी के.के. साहू ने हादसे की पुष्टि की है और बताया कि मृतकों की पहचान के लिए परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। एक ही गांव के पांच युवकों की एक साथ मौत से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।

