Winter Special Train: बिलासपुर जोन से चलेंगी 3 शीतकालीन स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी स्पेशल ट्रेन की सुविधा, सीट भी होगी कंफर्म
Winter Special Train: बिलासपुर। शीतकालीन अवकाश के दौरान बढ़ी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर जोन से होकर तीन विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। मुंबई, दिल्ली और कोलकाता रूट पर भारी वेटिंग के चलते यात्रियों को कंफर्म बर्थ दिलाने के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया है। कई ट्रेनों में वेटिंग 250 से 300 तक पहुंच चुकी है, जिससे लॉन्ग रुट सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
Winter Special Train: रेलवे के अनुसार बिलासपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को बिलासपुर से चलेगी, जबकि वापसी ट्रेन 12 दिसंबर को एलटीटी से रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, भुसावल, नासिक रोड और ठाणे जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए 20 कोच की व्यवस्था की गई है।
Winter Special Train: इसके अलावा हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन का भी एक फेरा तय किया गया है। यह ट्रेन 6 दिसंबर को हावड़ा से चलेगी और 7 दिसंबर को बिलासपुर पहुंचेगी। वहीं 8 दिसंबर को सीएसएमटी से वापसी फेरा संचालित होगा। इस ट्रेन में एसी-1 से लेकर स्लीपर और जनरल कोच तक कुल 21 कोच लगाए गए हैं।
Winter Special Train: इसी तरह दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन भी 7 दिसंबर को दुर्ग से संचालित होगी और 8 दिसंबर को दिल्ली से वापसी करेगी। यह ट्रेन पेंड्रा रोड, कटनी, झांसी, आगरा कैंट और मथुरा समेत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।

