UP News : सीएम योगी का बड़ा बयान, मुगलों ने लूटा, अंग्रेजों ने बर्बाद किया, कांग्रेस-सपा ने पहचान मिटाई

UP News : एटा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एटा में 750 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित श्री सीमेंट प्लांट के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले मुगलों ने भारत को लूटा, अंग्रेजों ने इसे तबाह किया, और जो बचा, उसे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बर्बादी की नई कहानी लिखकर देश की पहचान को संकट में डाल दिया। सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार की साफ नीयत, स्पष्ट नीति और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति ने उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
UP News : कांग्रेस-सपा की नीतियों पर तीखा प्रहार
सीएम योगी ने कहा, “कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की नीयत कभी भी समग्र विकास की नहीं रही। इनका मंत्र था सबका साथ ले लो, लेकिन विकास सिर्फ अपने परिवार का करो।” उन्होंने कहा कि इनके शासन में न व्यापारी सुरक्षित थे, न बेटियां। इसके चलते देश और प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ गए। लेकिन आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र के साथ उत्तर प्रदेश को नई पहचान दी है।
UP News : माफिया का गढ़ बना निवेश का केंद्र
सीएम ने बताया कि 8-9 साल पहले एटा अपराध और माफिया का गढ़ था। गरीबों की जमीन पर कब्जे होते थे और उनकी कोई सुनवाई नहीं थी। लेकिन आज, कठोर कानून व्यवस्था और निवेश-अनुकूल नीतियों के कारण एटा विकास का नया केंद्र बन गया है। जवाहरपुर में 1500 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट बिजली उत्पादन कर रहा है, और श्री सीमेंट के नए प्लांट ने 750 करोड़ रुपये के निवेश से 500 लोगों को प्रत्यक्ष और 3,000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर दिए हैं। इसके अलावा, ट्रांसपोर्ट, व्यापार और वितरण क्षेत्र में हजारों लोगों को रोजगार मिला है।
UP News : कांग्रेस के दौर की तुलना
सीएम ने कांग्रेस के शासनकाल को याद करते हुए कहा, “पहले सीमेंट कंट्रोल में मिलता था। पहुंच वाले को एक बोरी मिल जाती थी, बाकियों को चोरी-छिपे खरीदना पड़ता था। घर बनाना सपना था। यही थी कांग्रेस की नीति।” उन्होंने कहा कि 17वीं-18वीं सदी में भारत दुनिया की नंबर एक अर्थव्यवस्था था। 1947 से 1960 तक छठे स्थान पर रहा, लेकिन कांग्रेस और सपा की नीतियों ने 2014 तक इसे 11वें स्थान पर ला दिया। आज, मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे स्थान पर होगा।
UP News : यूपी की नई पहचान
सीएम योगी ने बताया कि 2017 में उत्तर प्रदेश देश की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन आज यह दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। यह उपलब्धि तब संभव हुई, जब माफियाओं और दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई की गई और निवेशकों में विश्वास पैदा हुआ। यूपी ने अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल किए हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स धरातल पर उतर चुके हैं। इससे 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। हाल ही में 60,244 युवाओं को पुलिस भर्ती में नियुक्तियां दी गईं, जिसमें एटा के युवा भी शामिल हैं।
UP News : युवाओं को सशक्त बनाने की योजनाएं
मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत 70,000 युवाओं को ब्याज और गारंटी मुक्त ऋण और मार्जिन मनी दी गई है, ताकि वे स्वरोजगार शुरू कर सकें। सीएम ने कहा कि नौकरियां अब बिना भेदभाव, केवल योग्यता के आधार पर दी जा रही हैं।
UP News : एटा की सांस्कृतिक और औद्योगिक पहचान
सीएम ने कहा कि आज एटा की पहचान केवल सीमेंट और पावर प्लांट तक सीमित नहीं है, बल्कि जलेसर के घंटे और घुंघरू की परंपरागत कला भी इसकी शान है। “देवस्थान की पूजा और संगीत की महफिल, दोनों जलेसर के बिना अधूरी हैं,” उन्होंने कहा।
UP News : श्री सीमेंट का राष्ट्रीय योगदान
सीएम ने श्री सीमेंट की सराहना करते हुए कहा कि यह कंपनी केवल उद्योग ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय उत्तरदायित्व भी निभा रही है। एटा यूनिट ने 183 शहीद परिवारों को मुफ्त सीमेंट उपलब्ध कराया है। इसके अलावा, बुलंदशहर और एटा के बाद चित्रकूट में 40 मेगावाट का ग्रीन एनर्जी प्लांट स्थापित किया गया है, जिसके लिए सरकार ने ओपन एक्सेस की सुविधा दी है।