Hare Krishna Movement Bhilai-Raipur Janmashtami Celebration : जन्माष्टमी पर श्री श्री राधा कृष्ण दिव्य अभिषेक की धूम, हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई-रायपुर की प्रस्तुति, 15 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम भव्य भजन संध्या से होगी शुरुआत

- Rohit banchhor
- 08 Aug, 2025
कार्यक्रम के पहले दिन 15 अगस्त को राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में श्री श्री राधा कृष्ण दिव्य अभिषेक का आयोजन किया गया है।
Hare Krishna Movement Bhilai-Raipur Janmashtami Celebration : रायपुर/भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई-रायपुर द्वारा श्रील प्रभुपाद के इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय जन्माष्टमी महा-महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीनियर इस्कॉन मेंबर सुबोध सिंघानिया ने बताया कि, कार्यक्रम के पहले दिन 15 अगस्त को राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में श्री श्री राधा कृष्ण दिव्य अभिषेक का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में शाम 7 बजे अगम अग्रवाल एवं समूह द्वारा भजन संध्या 8:15 बजे से 9:30 बजे तक का आयोजन किया गया है। भजन संध्या कार्यक्रम के बाद रात 9:30 बजे महाआरती, रात 10 बजे झूलन उत्सव और रात 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर महा प्रसादम का वितरण होगा।
आयोजन समिति ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अभिषेक दानदाताओं, प्रायोजकों को शाम 6:15 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का अग्राह किया गया है। कमेटी ने अभिषेक प्रायोजकों और सेवा कर्ताओं के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। जिसमें पुरुषों के लिए धोती, पायजामा और कुर्ता और महिलाओं के लिए साड़ी को अनिवार्य किया गया है।
जन्माष्टमी महा-महोत्सव के दूसरे दिन 16 अगस्त को भिलाई में सुबह 4:30 बजे मंगला आरती,सुबह 5:30 बजे प्रातः अभिषेक,सुबह 7 बजे झूलन उत्सव,सुबह 8 बजे दर्शन आरती, दोपहर 12:30 बजे राज भोग आरती,शाम 7 बजे संध्या आरती और शाम 7:30 बजे नौका विहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
रात्रि में होने वाले कार्यक्रम में रात्रि 8:15 से 9:30 बजे तक अगम अग्रवाल एवं ग्रुप द्वारा भजन संध्या,रात्रि 10 बजे से 11:30 बजे तक जन्माष्टमी विशेष महाअभिषेक, रात के 12 बजे मिड-नाइट महा आरती और 12:30 पूर्वाह्न महा प्रसादम का वितरण होगा।