Breaking News
:

Trains Cancelled: दिवाली और छठ के लिए विशेष ट्रेनें, गोरखपुर में मेगा ब्लॉक से 28 ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग परिवर्तित

Trains Cancelled

Trains Cancelled: गोरखपुर: रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा सुविधा मिले। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मंडल में 21 से 26 सितंबर तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ के बीच 4 किमी की तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल के बीच 5 किमी की दूसरी लाइन की कमीशनिंग होगी।


Trains Cancelled: मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि मेगा ब्लॉक के कारण 21 से 27 सितंबर तक बरेली से गुजरने वाली 28 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि 26 ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे। निरस्त होने वाली प्रमुख ट्रेनों में 12555-56 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस (21-28 सितंबर), 12587-88 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (22, 27 सितंबर), 12595-96 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस (23-26 सितंबर), 15705-07 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस (22-26 सितंबर), और 15005-06 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस (24-30 सितंबर) शामिल हैं।


Trains Cancelled: मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनों में 15707-08 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (21-26 सितंबर), 14673-74 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (21-27 सितंबर), 02563-64 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी (21-27 सितंबर), और 12553-54 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (23-26 सितंबर) शामिल हैं।


Trains Cancelled: उधर, दिल्ली-लखनऊ रेलखंड पर पिलखुआ-डासना के बीच 10 से 16 सितंबर तक प्रस्तावित मेगा ब्लॉक तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया है। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इस रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली स्थापित करने का कार्य अब 20 सितंबर के बाद होगा। इससे 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12584 आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर, और 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-असाम एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें सामान्य रूप से चलेंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी ले लें।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us