Breaking News
:

CG News: छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का अलंकरण समारोह 28 को, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन होंगे मुख्य अतिथि

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा 28 अगस्त 2025 को रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित एसएन पैलेस में अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य समारोह में अग्र शिरोमणि, अग्र गौरव, अग्र भूषण,

 CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा 28 अगस्त 2025 को रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित एसएन पैलेस में अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य समारोह में अग्र शिरोमणि, अग्र गौरव, अग्र भूषण, अग्र धनवंतरी जैसी प्रतिष्ठित उपाधियों से 27 विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।


CG News: कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल और राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और बसना विधायक संपत अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे।


CG News: 18 क्षेत्रों में दिए जाते हैं पुरस्कार


छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 18 विभिन्न क्षेत्रों में ये प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। पुरस्कारों का कार्यक्षेत्र समग्र छत्तीसगढ़ है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी अपनी उपलब्धियों के लिए आवेदन भेजते हैं, जिनका चयन एक विशेष समिति द्वारा किया जाता है। यह समारोह संगठन का नवम अग्र अलंकरण है। इससे पहले रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, भिलाई, कोरबा और राजनांदगांव में यह आयोजन हो चुका है। रायपुर में यह तीसरा अग्र अलंकरण समारोह है। इस बार कार्यक्रम रायपुर जिला अग्रवाल संगठन और महिला संगठन के आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है।


CG News: चयन समिति ने चुने 27 विजेता


संयोजिका डॉ. अनीता मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि चयन समिति की मैराथन बैठकों में सैकड़ों आवेदनों की समीक्षा की गई। समाज के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित सदस्यों की समिति ने प्रत्येक आवेदक के प्रदर्शन का गहन विश्लेषण कर 27 सर्वश्रेष्ठ शख्सियतों का चयन किया।


CG News: विजेताओं की सूची


1.स्व. अंगूरीदेवी मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रदीप पुरस्कार: वंश अग्रवाल, डोंगरगढ़ (एमबीए में दो स्वर्ण पदक)

2.स्व. चंदा देवी हनुमान प्रसाद अग्रवाल स्मृति अग्र गौरव पुरस्कार: केशव गर्ग, अंबिकापुर (UPSC सिविल सर्विसेस AIR 496) रविशंकर सांवरिया (UPSC कॉस्ट एंड अकाउंट सर्विसेस AIR 2)

3.स्व. रामबाई जमुना दास अग्रवाल स्मृति अग्र भूषण पुरस्कार: ओमप्रकाश अग्रवाल, सरायपाली (समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान)

4.स्व. राम स्वरूप अग्रवाल स्मृति अग्र दानी पुरस्कार: गोदावरी इस्पात परिवार, रायपुर (गोदावरी आनंद आश्रम निर्माण)

5.स्व. सीता देवी किशन लाल मोदी स्मृति अग्र कीर्ति पुरस्कार: आदित्य अग्रवाल, बिलासपुर (AIR 9, जून 2024) स्वराज बापोडिया, रायगढ़ (AIR 6, जुलाई 2025)

6.स्व. रामदेई शीश राम अग्रवाल स्मृति अग्र शिरोमणि पुरस्कार: नवल किशोर अग्रवाल, रायपुर (जीवन पर्यंत समाज सेवा)

7.स्व. कमला बाई मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्र पुरस्कार: कु. चारुल गर्ग, विश्रामपुर (CGPSC में 36वां स्थान)

8.स्व. हरीश चंद्र अग्रवाल स्मृति अग्र धनवंतरी पुरस्कार: डॉ. विकास अग्रवाल, रायपुर (स्वास्थ्य सेवा में योगदान)

9.स्व. राजकुमार अग्रवाल स्मृति अग्र पुंज पुरस्कार: कु. मीमांसा अग्रवाल, बिलासपुर (12वीं प्रवीण्य सूची में सर्वश्रेष्ठ)

10.स्व. भंति देवी अमर सिंह स्मृति अग्र मित्र पुरस्कार: पवन कुमार सुल्तानिया, शिवरीनारायण (वृक्षारोपण में योगदान)

11.स्व. गीत गोविंद स्मृति अग्र प्रखर पुरस्कार: रिदम केड़िया, रायपुर (JEE AIR 4, जून 2024)

12.स्व. सुंदर देवी कृष्णलाल अग्रवाल स्मृति अग्र विशारद पुरस्कार: कु. अनुष्का सुल्तानिया, रायपुर (नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन)

13.स्व. नंदराम शंकर लाल स्मृति अग्र विभूति पुरस्कार: अनिल रतेरिया, रायगढ़ (निर्भीक पत्रकारिता)

14.स्व. रामनाथ अमरावती देवी अग्रवाल स्मृति अग्रश्रेष्ठ पुरस्कार: कु. उन्नति मित्तल, अंबिकापुर (ताइक्वांडो में राष्ट्रीय सिल्वर मेडल)

15.स्व. सत्यनारायण अग्रवाल स्मृति अग्र ज्योति पुरस्कार: बबीता अग्रवाल, रायपुर (महिला सशक्तिकरण में कार्य) बिमला राधेश्याम सिंघल अग्र रत्न पुरस्कार: रामदास अग्रवाल, रायपुर (कला और संगीत में योगदान)

16.स्व. सरस्वती देवी गोयल स्मृति अग्र उद्यमी पुरस्कार: शिखर अग्रवाल, रायगढ़ (100 करोड़ टर्नओवर वाला स्टार्टअप)

17.स्व. डॉ. मातूराम अग्रवाल स्मृति श्रेष्ठ अग्र संस्था पुरस्कार: रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी (उत्कृष्ट सामाजिक कार्य)


CG News: समारोह में मिलेगा विशेष सम्मान


28 अगस्त को आयोजित इस समारोह में सभी विजेताओं को 11,000 रुपये का चेक, उपाधि और मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सुनील रामदास अग्रवाल और प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या अभूतपूर्व रही। पूरे प्रदेश में विजेता बनने की होड़ रही और कई नए क्षेत्रों को ध्यान में रखकर पुरस्कारों की घोषणा की गई।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us