CG News : प्राथमिक शाला की छत का प्लास्टर गिरा, दो छात्राएं घायल

- Rohit banchhor
- 08 Aug, 2025
इस घटना ने स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति और रखरखाव की कमी को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
CG News : मुंगेली। जिले के जरहागांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बरदुली स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ। पढ़ाई के दौरान स्कूल की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया, जिसके मलबे में दबकर तीसरी कक्षा की दो छात्राएं घायल हो गईं। इस घटना ने स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति और रखरखाव की कमी को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
घटना उस समय हुई जब तीसरी कक्षा की छात्राएं कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं। अचानक छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिरा, जिसके मलबे में दो छात्राएं, हिमांचुका दिवाकर और हंसिका दिवाकर दब गईं। हिमांचुका के सिर में गंभीर चोट आई और उनका सिर फट गया, जिसके कारण उन्हें तीन टांके लगाए गए। वहीं हंसिका को भी चोटें आईं।
दोनों छात्राओं को तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल भवन की स्थिति का जायजा लेने की बात कही है।