Raipur City News : विचाराधीन कैदी ने पुलिस को चकमा देकर भागा, तलाश में जुटी पुलिस

- Rohit banchhor
- 05 Aug, 2025
पेशी के बाद लॉकअप ले जाते समय उसने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरारी काट ली।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित जिला कोर्ट से मंगलवार को एक विचाराधीन कैदी पारस साहू के फरार होने की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत जेल में बंद पारस साहू को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के बाद लॉकअप ले जाते समय उसने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरारी काट ली।
जानकारी के अनुसार, पारस साहू को रायपुर जिला जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। सजा सुनाए जाने के बाद, जब पुलिसकर्मी उसे लॉकअप की ओर ले जा रहे थे, तब उसने मौके का फायदा उठाकर भीड़भाड़ का लाभ लेते हुए भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत कोर्ट परिसर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। रायपुर के SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि फरार कैदी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।