CG News: पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी, मुख्यमंत्री साय बोले- खुशहाल किसान, विकसित छत्तीसगढ़ की पहचान
CG News: रायपुर। सावन के शुभ अवसर पर देश के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का वितरण किया। इस बार 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर स्थित महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के सभागार से वर्चुअली जुड़कर प्रदेश के किसानों के साथ सहभागिता की। मुख्यमंत्री साय ने जानकारी दी कि इस योजना की 20वीं किश्त के तहत छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख किसानों को 553.34 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह योजना किसानों के सम्मान, आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता का आधार बन चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “मोदी की गारंटी” के अनुरूप राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य में धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है और सरकार गठन के 10 दिनों के भीतर 3716 करोड़ रुपये की बकाया बोनस राशि का भुगतान कर किसानों को भरोसा दिलाया गया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) योजना के माध्यम से किसानों को अब बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे खेती पहले की तुलना में कहीं अधिक सुलभ और लाभकारी बन गई है।
उन्होंने बताया कि दलहन-तिलहन उत्पादकों और भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10,000 रुपये की विशेष सहायता दी जा रही है। ‘दुधारू पशु वितरण योजना’ को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 6 जिलों में लागू किया गया है, जिसे NDDB के सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है। मिलेट्स (श्री अन्न) और पारंपरिक फसलें जैसे कोदो, कुटकी, रागी को बढ़ावा दिया जा रहा है। बस्तर में सिंचाई से समृद्धि की दिशा में काम मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद की कमर तोड़ने के बाद अब क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा कि बोधघाट परियोजना, महानदी और इंद्रावती नदी को जोड़ने जैसे कार्यों से बस्तर को सिंचित और समृद्ध बनाने की दिशा में तेज़ी से प्रयास हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 से अब तक पीएम किसान योजना के अंतर्गत 3.75 लाख करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में सीधे भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि: ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना’ के अंतर्गत 24 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को आपदाओं से राहत दी जा रही है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में 1.5 करोड़ महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि मोदी सरकार गांवों और किसानों के लिए समर्पित है। सड़कों से लेकर ऋण सुविधाओं तक किसानों की सुविधा का ध्यान रखा गया है।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के माध्यम से किसानों को नई तकनीकों और आधुनिक कृषि उपकरणों से जोड़ रही है। कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने एक लाख से अधिक किसानों से सीधा संवाद कर जागरूकता बढ़ाई है। इस मौके पर लाभान्वित किसानों को कृषि उपकरण एवं विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान राशि के चेक भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।