CG News: छत्तीसगढ़ के यात्रियों को मिली नई ट्रेन सुविधा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर दी जानकारी

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर सूचित किया है कि रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 3 अगस्त 2025 को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया जाएगा। यह नई ट्रेन सेवा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, साथ ही व्यापार, पर्यटन और सामाजिक संपर्क को बढ़ावा देगी।
रेल मंत्री ने अपने पत्र में बताया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में रेलवे सेवाओं और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कटिबद्ध है। वर्तमान में राज्य में 44,657 करोड़ रुपये की लागत से कई रेल परियोजनाएं प्रगति पर हैं। वर्ष 2025 के बजट में छत्तीसगढ़ को रेलवे के लिए रिकॉर्ड 6,925 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा, राज्य के 32 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिनमें से 5 स्टेशनों का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है।
रेल मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ में पहले से ही दो वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं, जो 'मेक इन इंडिया' पहल का शानदार उदाहरण हैं। ये ट्रेनें न केवल तेज और आरामदायक यात्रा प्रदान करती हैं, बल्कि राज्य के रेल नेटवर्क को आधुनिकता की नई ऊंचाइयों तक ले जा रही हैं। रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी।
यह ट्रेन दोनों राज्यों के बीच व्यापारिक गतिविधियों, पर्यटन और सामाजिक-आर्थिक संपर्क को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह नई सेवा यात्रियों को समयबद्ध और आरामदायक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस नई ट्रेन सेवा के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है।
रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि राज्य के आर्थिक विकास में भी योगदान देगी।" सीएम साय ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र के साथ मिलकर रेलवे के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि राज्य की जनता को विश्वस्तरीय रेल सेवाओं का लाभ मिल सके।