CG Breaking : नुआखाई पर छुट्टी की तारीख बदली, अब इस तारीख को रहेगा स्थानीय अवकाश

CG Breaking : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नुआखाई (ऋषि पंचमी) के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश की तारीख में बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार अब 30 सितंबर के बजाय 28 अगस्त को रायपुर शहर और नवा रायपुर अटल नगर में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में छुट्टी रहेगी।
बैंकों और कोषालयों पर लागू नहीं होगा अवकाश-
संशोधित आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह स्थानीय अवकाश बैंकों, कोषालयों और उप-कोषालयों पर लागू नहीं होगा। इन संस्थानों में 28 अगस्त को सामान्य रूप से कामकाज जारी रहेगा। यह फैसला नुआखाई पर्व की सांस्कृतिक और क्षेत्रीय महत्ता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो विशेष रूप से पश्चिमी छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जाता है।