UP News : कबड्डी प्रतियोगिता–2025 के पुरस्कार वितरण समारोह में सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में किया समायोजित
गोरखपुर। ब्रह्मलीन परम पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी महाराज सप्तम अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता–2025 के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाते हुए बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को लगातार प्रोत्साहित कर रही है और इसका परिणाम है कि अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, विशेषकर पुलिस सेवा में नौकरी प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने विजेता, उपविजेता और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें राज्य की खेल शक्ति बताया।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल स्वयं को मजबूत बनाने के साथ-साथ समाज और देश के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, “हर युवा को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए, क्योंकि खेलोगे तो खिलोगे, यह सिर्फ कहावत नहीं, बल्कि एक सच्चाई है जो जीवन को ऊंचाई देती है।” योगी ने कबड्डी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस खेल की हर रेड, हर टैकल और हर बोनस पॉइंट नए भारत की ऊर्जा और आत्मविश्वास का प्रतीक है।
उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने खेल जगत में अभूतपूर्व परिवर्तन देखा है और खेल संस्कृति के प्रति लोगों में जागरूकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बड़े स्तर पर बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल संरचना को मजबूत करने, प्रतिभाओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में खिलाडियों के उत्साह और बड़े स्तर पर मिली सरकारी सराहना ने प्रतियोगिता को और भी यादगार बना दिया

