UP News : 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर चढ़ा एसीबी के हत्थे
- Rohit banchhor
- 02 Dec, 2025
एंटी करप्शन टीम ने आरोपी निरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
UP News : बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एंटी करप्शन की एक सटीक कार्रवाई ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार दोपहर एंटी पावर थेफ्ट थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर पर आरोप था कि वह बिजली चोरी के एक मामले में पिता-पुत्र को जमानत देने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया। शिकायतकर्ता को नोटों के साथ भेजा गया और जैसे ही निरीक्षक ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, टीम ने मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया।
यह कार्रवाई सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस के सामने बने एंटी पावर थेफ्ट थाने में की गई, जहां टीम ने निरीक्षक को हिरासत में लेते ही पूछताछ शुरू कर दी। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी निरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

