UP Accident : श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, 3 की मौत, 10 घायल
- Rohit banchhor
- 11 Dec, 2025
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
UP Accident : अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर भदरसा गांव के पास तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी, जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज जिले के रहने वाले थे और अयोध्या दर्शन के लिए आए थे। शिव मैरिज लॉन के सामने कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घायल लोग मौके पर ही सड़क पर बिखर गए और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
मृतकों की पहचान अंकिता पटेल (25), मीराबाई (50) व राम यश मिश्रा (50) के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों में तनूजा पटेल (20), चित्रसेन पटेल (45), शशि पटेल (34), चंद्रकली पटेल (44), कुसुम पटेल (32), दीपक पटेल (25), शिवांश (3), आशीष पटेल सहित 10 लोग उपचाराधीन हैं।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

