Stock Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 148 अंक चढ़ा, निफ्टी 24811 के पार पहुंचा

- VP B
- 22 Aug, 2024
सेंसेक्स दिनभर में 331.15 अंकों की बढ़त के साथ 81,236.45 के इंट्रा-डे हाई पर भी पहुंचा।
Stock Market: व्यापार डेस्क: शेयर बाजार आज गुरुवार को हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रही। 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने 147.89 अंक (0.18%) की बढ़त के साथ 81,053.19 पर बंद हुई, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 41.30 अंक (0.17%) की मजबूती के साथ 24,811.50 पर बंद हुआ।
कमोडिटी, टेलीकॉम, और कंज्यूमर शेयरों में खरीदारी:
Stock Market: वैश्विक बाजारों में मजबूती का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा, जिससे कमोडिटी, टेलीकॉम, और कंज्यूमर शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। सेंसेक्स दिनभर में 331.15 अंकों की बढ़त के साथ 81,236.45 के इंट्रा-डे हाई पर भी पहुंचा। लगातार तीसरे दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली, जबकि निफ्टी ने लगातार छठे सत्र में मजबूती दर्ज की।