State GST Raid : कोल कारोबारियों पर स्टेट GST की दबिश, महावीर कोलवॉशरी समेत कई दफ्तरों में छापेमारी
- Rohit banchhor
- 13 Dec, 2025
कार्यालयों में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच शुरू की, जिससे कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
State GST Raid : बिलासपुर। बिलासपुर में स्टेट जीएसटी विभाग ने कोल कारोबार से जुड़े व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। जीएसटी की टीम ने शहर के प्रमुख कारोबारी इलाकों में स्थित कार्यालयों में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच शुरू की, जिससे कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग की कार्रवाई विनोद जैन, प्रशांत जैन और प्रवीण झा से जुड़े प्रतिष्ठानों पर की जा रही है। व्यापार विहार स्थित विनोद जैन के महावीर कोलवॉशरी कार्यालय, प्रशांत जैन के पारस पावर के कॉर्पोरेट ऑफिस और हंसा विहार स्थित प्रवीण झा की फील कंपनी के दफ्तर में विभागीय टीम जांच में जुटी हुई है।
छापेमारी के दौरान स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग सिस्टम और टैक्स से जुड़े अहम दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। कार्रवाई पूरी तरह स्टेट जीएसटी विभाग के निर्देश पर की जा रही है।
गौरतलब है कि विनोद जैन महावीर कोलवॉशरी से जुड़े हुए हैं और उनका परिवार अभिनेत्री अंकिता लोखंडे एवं उनके पति विक्की जैन से संबंधित बताया जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है और स्टेट जीएसटी विभाग की ओर से कार्रवाई को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

