CG News: सरकार को घेरने कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, राजीव भवन में बनेगी शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति
CG News: रायपुर। 14 दिसंबर से शुरु होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल 12 दिसंबर गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में होगी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत सहित पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
CG News: विधायक दल की बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस बैठक के माध्यम से कांग्रेस सदन में सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाएगी। बैठक 12 दिसंबर की शाम 4 बजे से शुरु होगी।
CG News: 4 दिन चलेगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र नई विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा. सत्र के पहले दिन राज्य सरकार की दीर्घकालीन विकास रणनीति ‘छत्तीसगढ़ विजन 2047’ पर चर्चा होगी। सत्र के दूसरे दिन यानी 15 दिसंबर को वित्त मंत्री ओपी चौधरी अनुपूरक बजट पेश करेंगे। बता दें कि 25 सालों में ये पहला मौका है जब विधानसभा का सत्र रविवार को शुरू हो रहा है।

