MP News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 5000 की रिश्वत लेते महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी गिरफ्तार
MP News : देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बागली क्षेत्र से जुड़ी एक शिकायत के आधार पर की गई। फरियादी रितेश तंवर, जो वर्ष 2017 से महिला एवं बाल विकास कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं, ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि परियोजना अधिकारी उनसे कार्यालयीन कार्य कराने के एवज में कुल ₹18,000 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
MP News : शिकायत के अनुसार फरियादी पहले ही 5 तारीख को ₹4,000 की राशि आरोपी को दे चुका था। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। तय योजना के तहत फरियादी ने उज्जैन रोड पर आरोपी की कार में बैठकर ₹5,000 की दूसरी किस्त सौंपी, तभी मौके पर मौजूद लोकायुक्त टीम ने आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को रेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।
MP News : लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं गिरफ्तारी के बाद परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी ने खुद को निर्दोष बताते हुए आरोप लगाया कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। उनका कहना है कि उन्होंने विभाग में करोड़ों रुपये के कथित भ्रष्टाचार को उजागर किया था और इसी वजह से यह कार्रवाई कराई गई है। हालांकि फरियादी अपने आरोपों पर अड़े हुए हैं। फिलहाल पूरा मामला लोकायुक्त जांच पर निर्भर है और आगे की कार्रवाई जारी है।

