Breaking News
:

Puri Rath Yatra Train: पुरी रथ यात्रा के श्रद्धालुओं को रायपुर होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ के इन शहरों में होगा स्टॉपेज, देखें शेड्यूल

Puri Rath Yatra Train

बिलासपुर/रायपुर। Puri Rath Yatra Special Train: पुरी। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 के दौरान भक्तों को पुरी तक पहुंचाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।


SECR की ओर से गोंदिया (महाराष्ट्र) से कटक (ओड़िशा) और वापसी के लिए Train on Demand (TOD) स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 08893/08894 नंबर से चलाई जाएगी और कुल 10 बार यात्रा करेगी, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आसानी हो सके।


कब-कब चलेगी ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल रेलवे ने इस ट्रेन को कुछ विशेष तारीखों पर चलाने का फैसला लिया है ताकि रथयात्रा के समय ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।


कटक से गोंदिया (08894 ट्रेन)


26 जून 2025


28 जून 2025


30 जून 2025


2 जुलाई 2025


5 जुलाई 2025


गोंदिया से कटक (08893 ट्रेन)


28 जून 2025


29 जून 2025


1 जुलाई 2025


3 जुलाई 2025


7 जुलाई 2025


छत्तीसगढ़ के इन शहरों से गुजरेगी ट्रेन


गोंदिया से कटक के लिए रवाना होने वाली ट्रेन दोपहर 1:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, लखौली और महासमुंद जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए कटक पहुंचेगी।

वहीं वापसी में कटक से गोंदिया के लिए चलने वाली ट्रेन भुवनेश्वर, संबलपुर और टिटलागढ़ जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इससे न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि ओडिशा और महाराष्ट्र के यात्रियों को भी इस सेवा का लाभ मिलेगा।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us