Breaking News
:

Operation Sindoor: प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर से पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, कहा- मेरे नसों में गर्म सिंदूर बहता है

Operation Sindoor

Operation Sindoor: बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र किया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने मात्र 22 मिनट में दिया। पीएम ने कहा, “जो लोग हमारी बहनों के मांग के सिंदूर को मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया। जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो दुश्मनों का क्या हाल होता है, यह दुनिया ने देख लिया।”


मोदी ने कहा कि उनका दिमाग ठंडा है, लेकिन नसों में गर्म सिंदूर बहता है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक रेड लाइन खींचते हुए चेतावनी दी कि अगर इस रेखा को लांघने की कोशिश की गई, तो पाकिस्तान अपने विनाश को न्यौता देगा। भारतीय वायुसेना की ताकत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस भारत के प्रहार से आईसीयू में है और इसका भविष्य अनिश्चित है।


प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर (operation Sindoor) को भारत की नई नीति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ प्रतिशोध नहीं, बल्कि समर्थ भारत का रौद्र रूप है। पहले हमने घर में घुसकर वार किया था, अब सीधे सीने पर प्रहार किया है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकी हमले का जवाब देने का समय और तरीका भारतीय सेना तय करेगी, और शर्तें भी भारत की होंगी। पीएम ने पाकिस्तान की परमाणु हथियारों की धमकी को खारिज करते हुए कहा कि स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर्स का खेल अब नहीं चलेगा।


मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले ने 140 करोड़ भारतीयों के सीने को छलनी किया था, लेकिन सेना ने चक्रव्यूह रचकर आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, चाहे वह उसकी सेना हो या अर्थव्यवस्था। पीएम ने यह भी घोषणा की कि पाकिस्तान के साथ न व्यापार होगा, न बातचीत, और अगर बात होगी तो केवल पीओके पर।

प्रधानमंत्री ने बीकानेर की वीर भूमि को नमन करते हुए कहा कि यह संयोग है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद उनकी पहली सभा भी राजस्थान में हुई थी और अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी। उन्होंने कहा, “भारत का संकल्प अटल है, और दुनिया की कोई ताकत हमें इससे डिगा नहीं सकती।”

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us