Op Sindoor: वायुसेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया एक और खुलासा, बोले- पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए, 300 किलोमीटर तक घुसकर किया हमला

Op Sindoor: नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर को हाल के वर्षों की सबसे महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई करार देते हुए कहा कि इसने भारत की मजबूत वायु रक्षा क्षमताओं और तीनों सेनाओं के तालमेल को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया। उन्होंने दावा किया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के पांच एफ-16 और जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया, जबकि पाकिस्तान के कई एयरबेस, रडार और कमांड सेंटर तबाह हो गए।
Op Sindoor: एयर चीफ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। भारतीय हमलों में चार रडार, दो कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, दो रनवे क्षतिग्रस्त हुए, जबकि तीन हैंगर और एक एसएएम प्रणाली नष्ट हो गई। उन्होंने कहा, "हमने दुश्मन क्षेत्र में 300 किलोमीटर तक घुसकर प्रहार किया। हमारी सुदर्शन चक्र वायु रक्षा प्रणाली ने स्थिति को पूरी तरह पलट दिया।" रूस निर्मित एस-400 मिसाइल सिस्टम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन साबित हुई, और वायुसेना और अधिक इकाइयों पर विचार कर रही है।
Op Sindoor: वायुसेना प्रमुख ने ऑपरेशन को एक स्पष्ट उद्देश्यपूर्ण युद्ध बताया, जो लक्ष्य हासिल होने पर तुरंत समाप्त कर दिया गया। उन्होंने कहा, "दुनिया में चल रहे दो युद्ध अनिश्चित हैं, लेकिन हमने पाकिस्तान को युद्धविराम की गुहार लगाने पर मजबूर कर दिया। यह सबक है जो दुनिया को हमसे सीखना चाहिए।"
Op Sindoor: भविष्य की योजनाओं पर बोलते हुए, एयर चीफ ने उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (AMCA) की पहली उड़ान 2028 में और शामिलीकरण 2035 तक होने की उम्मीद जताई। एलसीए मार्क-2 को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह मार्क-1ए का विस्तार होगा, जो अधिक हथियार और रेंज प्रदान करेगा। एसयू-57 जैसे विकल्पों पर उन्होंने कहा कि सभी संभावनाओं पर विचार होगा, लेकिन अंतिम निर्णय आवश्यकताओं पर आधारित होगा।