Naxalite Surrender : केबी डिवीजन के लीडर ‘कबीर’ समेत 10 नक्सली करेंगे सरेंडर, 77 लाख का इनामी गिराएंगे हथियार
- Rohit banchhor
- 07 Dec, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने बालाघाट पुलिस लाइन में अपने हथियार सौंपेंगे।
Naxalite Surrender : बालाघाट। मध्य प्रदेश में नक्सल उन्मूलन के मोर्चे पर ऐतिहासिक घटना होने जा रही है। पहली बार प्रदेश में एक साथ 10 नक्सली आत्मसमर्पण करने जा रहे हैं। बालाघाट जिले में केबी डिवीजन के प्रमुख नक्सली लीडर ‘कबीर’ अपने साथियों के साथ हथियार डालने के लिए तैयार हैं।
आत्मसमर्पण करने वालों में 4 महिला और 6 पुरुष नक्सली शामिल हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम है केबी डिवीजन के मुखिया ‘कबीर’ का, जिस पर एमसीसी जोन में 77 लाख रुपए का इनाम घोषित है। सभी नक्सली आज दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने बालाघाट पुलिस लाइन में अपने हथियार सौंपेंगे।
सरेंडर करने वाले माओवादी नेता/कैडर का विवरण-
1. सुरेंद्र @ कबीर (SZCM, सचिव, MMC)
2. राकेश होडी @ मनीष (SZCM, KB डिवीजन)
3. समर (ACM, भोरमदेव AC)
4. लालसू (गार्ड, सुरेंद्र @ कबीर)
5. शीला (ACM, भोरमदेव AC)
6. नवीन (ACM)
7. ज़रीना (ACM)
8. शिल्पा
9. सुनीता
10. एक और कबीर गनमैन

