MP News : महाकाल में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग बंद, केवल ऑफलाइन मिलेगी अनुमति
- Rohit banchhor
- 07 Dec, 2025
अगर आप महाकाल दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो पहले से तैयारी करना बेहद जरूरी होगा।
MP News : उज्जैन। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में नए साल की भारी भीड़ को देखते हुए दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। मंदिर प्रबंधन ने 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया है। इस अवधि में भक्त केवल ऑफलाइन परमिशन लेकर ही भस्म आरती और दर्शन कर पाएंगे। अगर आप महाकाल दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो पहले से तैयारी करना बेहद जरूरी होगा।
मंदिर समिति के अनुसार 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच लगभग 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा और सुचारु व्यवस्थापन सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग रोक दी गई है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और दर्शन प्रक्रिया में अव्यवस्था न हो।
दर्शन रूट में भी बदलाव-
नए साल पर दर्शन पथ भी बदला जाएगा। भक्त इस मार्ग से गुजरेंगे— त्रिवेणी संग्रहालय → महाकाल लोक → मान सरोवर → टनल → गणेश मंडपम → एग्जिट टनल → बछड़े गणेश मंदिर के सामने से बाहर ऑफलाइन परमिशन उसी आधार पर दी जाएगी, जितनी संख्या में दर्शनार्थियों का प्रबंधन संभव होगा। इसके लिए एक दिन पहले पहुंचकर फॉर्म भरना जरूरी होगा।
लड्डू प्रसादी की मात्रा बढ़ाई-
सामान्य दिनों में जहां 30–40 क्विंटल लड्डू प्रसाद तैयार होता है, वहीं नए साल की भीड़ को देखते हुए इस बार 50 क्विंटल से ज्यादा प्रसादी बनाई जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव-
1 जनवरी 2026 से मंदिर परिसर की सुरक्षा नई एजेंसी ‘कोर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ संभालेगी। मंदिर समिति इस पर सालभर में लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च करेगी। क्रिस्टल और KSS कंपनियों का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद यह जिम्मेदारी नए सुरक्षा तंत्र को दी गई है।
1000 सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात-
नई एजेंसी को मंदिर परिसर में 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात करने होंगे, जिनमें हथियारबंद गार्ड भी शामिल रहेंगे। सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य होगा। नए साल पर महाकाल मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए यह व्यापक बदलाव, सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए हैं।

