MP News: एमपी कैबिनेट की मंजूरी: पेपरलेस होगी विधानसभा, सरकार के लिए खरीदा जाएगा नया विमान

- VP B
- 10 Jul, 2024
मंत्री बनने के बाद रामनिवास रावत पहली बार कैबिनेट बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अन्य कैबिनेट सहयोगियों से मंत्री रामनिवास रावत का परिचय कराया
MP News: भोपाल। राजधानी भोपाल के मंत्रालय स्थित वल्लभ भवन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, कैबिनेट की बैठक के बाद निर्णय को लेकर जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्य प्रदेश की विधानसभा अब पेपर लेस होने जा रही है। ई विधानसभा प्रोजेक्ट को कैबिनेट ने सर्वसम्मति से पारित किया है। इसके बाद अब पूरी विधानसभा ऑनलाइन हो जाएगी। इस योजना के लिए इसमें 23 करोड़ रु की राशि खर्च होगी,जिसमे 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राशि राज्य देगी। योजना शुरू होने से विधानसभा में सभी काम ऑनलाइन होंगे।
MP News: सदस्यों को सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्न भी ऑनलाइन स्क्रीन पर नजर आएंगे। सभी सदस्यों के टेबल पर स्क्रीन लगेगी। इसके अलावा मप्र में सिंचाई के रकबे को बढ़ाने के लिए नर्मदा पर बनने वाली 7 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई हैं। जिसमे 9271 करोड़ रु मंजूर किए गए हैं। यह परियोजना ग्रीन गवर्नेंस का उदाहरण होगा,इसमें एनआईसी द्वारा कार्य किया जायेगा,और प्रशिक्षण भी एनआईसी देगी। देश की कई विधानसभाओं में इस प्रोजेक्ट के तहत काम हो रहा है।
कनाडा कंपनी का विमान खरीदेगी सरकार
MP News: मंत्रालय में हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि मप्र सरकार कनाडा की कम्पनी से 233 करोड़ का एक हवाई जहाज खरीदेगी,इसको केबिनेट ने मंजूरी दी हैं। अब तक सरकार किराए के जहाज से काम चला रही थी। बता दें कि राज्य सरकार का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके लिए कैबिनेट ने तय किया है कि टेंडर के जरिए और विशेषज्ञों की कमेटी की रिपोर्ट पर l कनाडा की कम्पनी का चैलेंजर 3500 जेट खरीदा जाएगा।इसकी कीमत 233 करोड़ रुपए होगी।