MP News: बीजेपी सरकार पर जीतू पटवारी का हमला: बोले-20 साल का सबसे छोटा बजट

- VP B
- 06 Jul, 2024
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप है कि 19 जुलाई तक चलने वाला सत्र सरकार ने 5 दिनों में ही समाप्त कर दिया
MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून सत्र के अचानक अनिश्चितकालीन के लिए समाप्त होने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सत्र समाप्ति के अगले दिन वित्त मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। भोपाल में उन्होंने कहा कि 20 साल के इतिहास में सबसे छोटा बजट सत्र रहा,जिसके लिए वित्त मंत्री जिम्मेदार हैं। बजट में किये गए प्रावधान करप्शन बढ़ाने के लिए हैं,उन्होंने घटिया प्रबंधन तैयार किया, उसके चलते ऐसा हुआ है। वित्त मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए या सरकार को उन्हें जल्द बर्खास्त करना चाहिए। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सत्र समाप्ति से साफ होता है कि ये सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं करती,उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी सरकार सवालों से बचना चाहती है।
पटवारी का आरोप 20 साल का सबसे छोटा बजट
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप है कि 19 जुलाई तक चलने वाला सत्र सरकार ने 5 दिनों में ही समाप्त कर दिया। यह 20 सालों का सबसे छोटा बजट सत्र रहा। उद्देश्य क्या था? बजट पर विभागवार चर्चा न हो जो भ्रष्टाचार किया है उसकी सच्चाई जनता के सामने न आये लेकिन कांग्रेस के विधायकों ने, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाला, नल जल योजना घोटाला उठाया, इसमें हमारे विधायकों ने जिस तरह से आक्रामक रुख अपनाया उसने सरकार का असली चेहरा सामने ला दिया है।
विधायको द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर नही देने का आरोप
MP News: जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि सदन विधायकों की समस्याओं के लिए होता है। लेकिन सरकार चर्चा से भागना चाहती है। विधायकों ने सदन में जो प्रश्न लगाए थे उनमें से 64 फ़ीसदी प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए गए।सवाल ये उठता है कि जब ये सत्र 1 जुलाई से 19 जुलाई तक प्रस्तावित था तो ऐसा क्या विषय हो गया कि आपने बीच में ही सत्र समाप्त कर दिया, उन्होंने कहा कि इस सत्र में 4285 सवाल पूछे गए जिसमें सभी विधायक शामिल थे लेकिन सरकार ने 64 प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर ही नहीं दिए यानि 2756 प्रशों के उत्तर नहीं दिए। क्योंकी सरकार चर्चा ही नहीं कराना चाहती थी। जीतू पटवारी ने कहा कि हेडिंग बनी कि कर्ज से कर्ज चुकाने वाली सरकार, इस सरकार ने पिछले बजट में 29 लाख 50 हजार रोजगार जनरेट करने के लिए कहा था। दो लाख 30 हजार लोगों को निजी सेक्टरों में रोजगार दिया, शासकीय सेक्टर में नहीं जो बच्चे बेरोजगार बचेंगे वो क्या चोरी करेंगे।