Janjgir-Champa Poisonous gas in well: कुएं में गिरी लकड़ी निकालने के चक्कर में जहरीली गैस से पांच लोगो की मौत, मुख्यमंत्री साय ने जताया शोक

Janjgir-Champa Poisonous gas in well: जांजगीर-चांपा। जिले से दुखद खबर सामने आ रही है. यहां कुएं में गिरी लकड़ी को निकालने के चक्कर में एक के बाद एक कुएं में उतरे और बारी बारी पांच लोग की मौत हो गई. घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किकिरदा गांव का है. इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक प्रकट किया है.
Janjgir-Champa Poisonous gas in well: बताया जा रहा है जिस कुएं में पांच लोग की मौत हुई है वो कुआं पिछले काफी समय से ढका हुआ था. जिस कारण कुएं में जहरीला गैस बनी होगी। और इसमें उतरने वाले लोगों की एक के बाद एक 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान, रमेश पटेल, जितेंद्र पटेल, रामचंद्र जायसवाल, राजेंद्र पटेल और टिकेश्वर चंद्र के रूप में हुई है.
Janjgir-Champa Poisonous gas in well: घटना की सुचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची साथ ही एसडीआरएफ और एफएसएल की टीम भी घटना स्थल के पास पहुंची. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है.
