Jammu-Kashmir : मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर, दो सप्ताह में 8 आतंकवादी मार गिराए...

- Rohit banchhor
- 22 May, 2025
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Jammu-Kashmir : किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह ऑपरेशन सिंघपोरा छत्रू के जंगलों में चलाया गया, जिसमें सेना की 11 राष्ट्रीय राइफल्स, 2 पैरा स्पेशल फोर्स, 7वीं असम राइफल्स और किश्तवाड़ एसओजी की संयुक्त टीम शामिल थी। मुठभेड़ सुबह करीब 7 बजे तब शुरू हुई, जब तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हुए, जिनमें से एक की पहचान कुख्यात आतंकी सैफुल्लाह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
पिछले दो सप्ताह में 8 आतंकी ढेर
यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में हाल के दिनों में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है। बीते दो सप्ताह में सुरक्षाबलों ने कुल 8 आतंकवादियों को मार गिराया है। इससे पहले 15 मई 2025 को पुलवामा जिले के त्राल के नादिर गांव में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी, और यावर अहमद भट को मार गिराया गया था। ये सभी स्थानीय निवासी थे। इसके अलावा, 13 मई को शोपियां के जिनपाथर केलर इलाके में ऑपरेशन केलर के तहत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों शाहिद कुट्टे, अदनान शफी डार, और एक अन्य की पहचान अभी बाकी को ढेर किया गया था।