Imran Khan: पाकिस्तान की अदियाला जेल ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, आधिकारिक बयान जारी कर कहा- इमरान पूरी तरह स्वस्थ, अब PTI ने की ये मांग
Imran Khan: नई दिल्ली/इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के बीच अदियाला जेल प्रशासन ने गुरुवार को आधिकारिक बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया कि खान पूरी तरह स्वस्थ हैं। प्रशासन ने कहा कि उनकी मौत या गंभीर बीमारी से जुड़ी खबरें तथ्यहीन हैं और सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा भ्रामक प्रचार है। अधिकारियों के अनुसार खान को जेल में सभी आवश्यक सुविधाएं और नियमित चिकित्सकीय निगरानी उपलब्ध है।
Imran Khan: अगस्त 2023 से विभिन्न मामलों में अदियाला जेल में बंद इमरान खान को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘व्हेयर इज़ इमरान खान?’ जैसे ट्रेंड तेज़ी से फैल रहे थे। कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स ने भी अटकलों को हवा दी, जिसके बाद जेल प्रशासन ने साफ किया कि खान जेल परिसर में ही सुरक्षित हैं और उनका किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरण नहीं किया गया है।
Imran Khan: परिवार को मुलाकात न मिलने से उठे सवाल* खान की तीनों बहनें छह सप्ताह से उनसे मुलाकात नहीं कर पाई हैं, जिससे परिवार की चिंताएं बढ़ी हैं। परिजनों ने जेल के बाहर प्रदर्शन कर सरकार से मुलाकात बहाल करने की मांग की है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने भी आरोप लगाया कि सरकार अनौपचारिक प्रतिबंध लगाकर मुलाकातें रोक रही है।
Imran Khan: पीटीआई की सरकार से स्पष्ट बयान की मांग* पीटीआई ने सरकार और गृह मंत्रालय से इमरान खान की स्थिति पर आधिकारिक बयान जारी करने की मांग की है। पार्टी नेताओं का कहना है कि मुलाकातों की अनुमति ही सबसे विश्वसनीय तरीका होगा जिससे अफवाहें खत्म होंगी। राजनीतिक आरोपों के बीच यह भी बताया गया कि अदियाला जेल पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के प्रशासन के अधीन है, हालांकि उन्होंने मुलाकात रोकने में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया है।

