Breaking News
:

Hot Air Balloon Accident: ब्राजील में हॉट एयर बैलून में लगी आग, 8 लोगों की मौत, भयावह वीडियो Viral

Hot Air Balloon Accident

Hot Air Balloon Accident: ब्रासीलिया। ब्राजील के सांता कैटरीना राज्य के प्रिया ग्रांडे शहर में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। हॉट एयर बैलून में उड़ान के दौरान अचानक आग लग गई, जिससे वह संतुलन खो बैठा और जमीन पर आ गिरा। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। हादसे का एक दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


22 यात्रियों को ले जा रहा था बैलून

दमकल विभाग के अनुसार, हादसा सुबह उस समय हुआ जब बैलून में 22 पर्यटक सवार होकर प्रिया ग्रांडे की वादियों का नज़ारा ले रहे थे। उड़ान के कुछ देर बाद ही बैलून में आग लग गई और वह आग की लपटों में घिर गया। आग लगने के कारण बैलून से हवा निकल गई, जिससे वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा।


वीडियो में दिखा भयावह मंजर

हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बैलून अचानक धू-धू कर जलने लगता है। आग की लपटें बढ़ती हैं और फिर पूरा बैलून तेजी से नीचे गिरने लगता है। जैसे ही बैलून जमीन पर गिरा, वहां जोरदार धमाका हुआ, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।




स्थानीय प्रशासन और गवर्नर का बयान

राज्य के गवर्नर जोर्जिन्हो मेलो ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा, “हम इस भयावह हादसे से बेहद स्तब्ध और दुखी हैं। बचाव और राहत कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।” पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आग लगने की असल वजह क्या थी।


हॉट एयर बैलूनिंग का हॉटस्पॉट है प्रिया ग्रांडे

ब्राजील का प्रिया ग्रांडे शहर हॉट एयर बैलूनिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर है। जून के महीने में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, और स्थानीय परंपरा के तहत कैथोलिक संतो के सम्मान में भी आयोजन होते हैं। ऐसे में इस हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us