Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 7 दिसंबर को लद्दाख में श्योक टनल और कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
Defence Minister Rajnath Singh: नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 7 दिसंबर को लद्दाख के लेह जिले में रणनीतिक महत्व वाली श्योक टनल का उद्घाटन करेंगे। दुरबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी (DS-DBO) मार्ग पर बनी यह लगभग 982 मीटर लंबी सुरंग अब क्षेत्र को सालभर सुगम और सुरक्षित संपर्क प्रदान करेगी। बर्फबारी, भूस्खलन और कठिन मौसम में भी सैनिकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही निर्बाध रहेगी, जिसे सुरक्षा और विकास-दोनों के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।
Defence Minister Rajnath Singh: श्योक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री देशभर में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा तैयार किए गए कई अन्य प्रोजेक्ट्स का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। केवल लद्दाख में ही लगभग 40 नई परियोजनाओं को हरी झंडी मिलने वाली है। उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Defence Minister Rajnath Singh: दौरे से पहले BRO के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने उपराज्यपाल को क्षेत्र में चल रही सड़क परियोजनाओं और कनेक्टिविटी सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने निम्मो-पदुम-दारचा, तांगत्से-लुकुंग और खालसर-अज्ञम-श्योक सड़कों की प्रगति पर भी अपडेट दिया।
Defence Minister Rajnath Singh: राजनाथ सिंह अपने दौरे में LAC के पास सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा भी करेंगे। माना जा रहा है कि श्योक टनल और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लद्दाख में सेना की ऑपरेशनल क्षमताओं को और मजबूत करेंगे।

