Breaking News
:

Accident: कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस की इमरजेंसी डोर से गिरा बच्चा, डोंगरगढ़-जटकन्हार रेलखंड के पास हुआ हादसा, मेकाहारा रेफर

Child fell from emergency door of Kurla-Shalimar Express, accident happened near Dongargarh-Jataknahar railway line, referred to Mekahara

Accident: राजनांदगांव। कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस से 4 वर्षीय सागनिक बेरा आपातकालीन खिड़की से गिर गया। यह हादसा डोंगरगढ़-जटकन्हार रेलखंड के डाउन लाइन पर हुआ। बच्चे की मां आनंदिता बेरा पश्चिम

Accident: राजनांदगांव। कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस से 4 वर्षीय सागनिक बेरा आपातकालीन खिड़की से गिर गया। यह हादसा डोंगरगढ़-जटकन्हार रेलखंड के डाउन लाइन पर हुआ। बच्चे की मां आनंदिता बेरा पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर की रहने वाली हैं। वे अपने बेटे के साथ एलटीटी से खड़गपुर जा रही थीं।


Accident: जानकारी के अनुसार कोच एस-3 में ऊपर की सीट पर चढ़ते समय बच्चा अचानक खिड़की से नीचे गिर गया। मां की चीख और एसीपी चेन खींचने से ट्रेन रुक गई। रेल सुरक्षा बल के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल बच्चे को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ ले जाया गया। वहां से उसे पेंड्री मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव रेफर किया गया।


Accident: मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्य के निर्देश पर RPF पोस्ट राजनांदगांव की प्रभारी निरीक्षक तरुणा साहू ने अपनी टीम को तुरंत पेंड्री अस्पताल भेजा। बच्चे की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। RPF ने ट्रेन में छूटा बच्चे का सामान भी सुरक्षित निकलवाया। मां को जरूरी सामान, दवाइयां और अन्य आवश्यक चीजें भी मुहैया कराई गईं।


Accident: RPF की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल बच्चे की जान बची, बल्कि परिवार को हर संभव मदद भी मिली। तत्काल एम्बुलेंस बच्चे को डीके हॉस्पिटल रायपुर भेजा गया, जहां उसका सीटी स्कैन के साथ अन्य मेडिकल चेकअप करवाए गए। डॉक्टरों के अनुसार, अब बच्चे की स्थिति स्थिर है और उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us