CG News: आई.आई.टी. रुड़की के छात्र प्रतीक कौशिक को मिला कोफोर्ज नोएडा में डेटा साइंटिस्ट का जॉब, परिवार और समाज को किया गौरवान्वित

- VP B
- 02 Jul, 2024
सरस्वती शिशु मंदिर बागबाहरा से 10वी की परीक्षा 95% एवम प्रयास विद्यालय सड्डू रायपुर से 12वी की परीक्षा 93% अंको से उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया
CG News: रायपुर: सामान्य परिवार से आने वाले विद्यार्थी प्रतीक कौशिक जिन्होंने शासकीय प्रयास बालक विद्यालय सड्डू रायपुर से 12वी की परीक्षा के साथ-साथ जेईई मेन्स और एडवांस की परीक्षा दी और आई.आई.टी. रुड़की के लिए चयनित हुए। आई.आई.टी. रुड़की में मैथेमेटिक्स एंड कप्यूटिंग विषय में शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए प्लेसमेंट सलेक्शन के तहत नोएडा स्थित कोफोर्ज कंपनी में डेटा साइंटिस्ट का जॉब हासिल करके परिवार और समाज को गौरवान्वित किया है।
CG News: बता दें कि प्रतीक कौशिक प्रारम्भ से मेधावी छात्र रहें। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर बागबाहरा से 10वी की परीक्षा 95% एवम प्रयास विद्यालय सड्डू रायपुर से 12वी की परीक्षा 93% अंको से उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया है।
प्रतीक कौशिक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और प्रयास विद्यालय सड्डू रायपुर के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी प्रणव बैनर्जी को दिया है।इनकी माता दमयंती कौशिक पेशे से शासकीय शिक्षिका हैं। वे बहुत दूरदर्शी, दृढ़ निश्चयी एवम विदुषी महिला है। वर्तमान में वे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बीके बाहरा में पदस्थ हैं और छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बागबाहरा की महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष है।
CG News: प्रतीक कौशिक की इस सफलता पर बागबाहरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.के. वर्मा, एबीईओ रामता मन्नाडे, सीजीटीए जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव, शिक्षक गण केशवराम साहू, नंदकुमार साहू, विकास साहू, लालजी साहू, मनीष अवसरिया, देवेन्द्र चंद्राकर, जितेन्द्र साहू, सालिक साहू, घनश्याम चक्रधारी, मानसी अग्रवाल, विद्याप्रसाद चन्द्राकर एवम लखन साहू शिक्षक समाज तथा इसी तरह से माहरा वस्त्रकार समाज खल्लारी-बिन्द्रानवागढ़ परिक्षेत्र अध्यक्ष नवनीत नाग (मामा) एवम कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री बल्लाराम नाग (नाना), हेमंत कौशिक(बड़े पापा), लक्ष्मीचंद कौशिक (चाचा), अक्षय कौशिक (बड़े पापा) किशोर नाग (मामा), यशवंत नाग, बाबूलाल बेल, अरुण प्रधान, बबला प्रधान, दुर्गा वस्त्रकार, मुरली वस्त्रकार, चंचल कौशिक (छोटी बहन) आदि समाज जनो ने बधाई प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।