CG News : जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, दुपट्टे से की आत्महत्या
CG News : अंबिकापुर। सरगुजा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। उदयपुर क्षेत्र में जंगल के बीच एक पेड़ पर युवती का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। घटना अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खलीबा की बताई जा रही है। युवती ने दुपट्टे का इस्तेमाल कर आत्महत्या की है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पेड़ के नीचे युवती का बैग बरामद हुआ, जिसमें आधार कार्ड और एक शराब की बोतल मिली है। आधार कार्ड के जरिए मृतिका की पहचान उदयपुर क्षेत्र की निवासी युवती के रूप में की जा रही है।
पुलिस को युवती के मोबाइल फोन के कवर से एक युवक की फोटो भी मिली है, जिसे जांच का अहम सुराग माना जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवती जंगल तक कैसे पहुंची और आत्महत्या से पहले किसके संपर्क में थी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

