Raipur City News : VIP रोड पर लूटकांड का खुलासा, महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार, 2.5 लाख की सोने की चैन बरामद
Raipur City News : रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई सोने की चैन लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तलीबांधा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना 27 अक्टूबर 2025 की है, जब व्हीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के बाहर प्रार्थी निधिस राव और उनके दोस्त के साथ दो बाइक सवार युवकों ने मारपीट की धमकी देते हुए सोने की चैन लूट ली थी। विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी और मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपी हसमुख महानंद (19) को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि लूटी गई सोने की चैन को अपने साथी की मौसी कौशिल्या महेश्वरी (35) को बिक्री के लिए दिया गया था। महिला आरोपी से भी चैन बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने की चैन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कुल 2,50,000 की मशरूका जब्त कर ली है। महिला आरोपी पर यह जानते हुए लूट का सामान छिपाने पर धारा 317(2) BNS भी जोड़ी गई है। अब पुलिस फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।

