Breaking News
:

Bihar News: बिहार विधानसभा में SIR पर गाली गलौज-हाथापाई, आपस में भिड़ गए तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी

Bihar News, Abuse and scuffle over SIR in Bihar Assembly, Tejashwi Yadav , Samrat Chaudhary

Bihar News: पटना। बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर गुरुवार को विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो गई. एसआईआर पर चर्चा के दौरान दोनों पक्षों में

Bihar News: पटना। बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर गुरुवार को विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो गई. एसआईआर पर चर्चा के दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। मार्शल ने दोनों पक्षों को रोका। सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद भी दोनों पक्षों के विधायक भिड़े रहे।


भाजपाई गुंडों ने मुझे, मेरे माता-पिता और बहन को गालियां दीं: ​तेजस्वी यादव


इस दौरान भाजपा विधायक संजय कुमार ने माइक तोड़ दिया। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा विधायक संजय कुमार पर गाली देने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा कि भाजपाई गुंडों ने मुझे, मेरे माता-पिता और बहन को गालियां दीं। लगातार हमारे भाषण को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा था।


 तेजस्वी ने आगे कहा कि मैंने स्पीकर को आपत्ति दर्ज कराई है कि वीडियो रिकॉर्डिंग निकाली जाए। कल उपमुख्यमंत्री गाली दे रहा था, आज इनके चेले गाली दे रहे हैं। हम मुद्दे की बात कर रहे थे. सच सुनने की हिम्मत भाजपाई गुंडों में नहीं रह गई है। पहली बार देखा गया कि सत्ता पक्ष के लोग ही सदन में हंगामा कर रहे हैं।




Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us