CG News: उदयपुर में 25 हाथी मचा रहे उत्पात, ग्रामीणों के घरों को तोड़ा, वन विभाग करा रहा मुनादी

CG News: अंबिकापुर/उदयपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके में 25 हाथी उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों ने ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया है। फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। एक सप्ताह से हाथियों की मौजूदगी के कारण लोग सहमे हुए हैं। यहां दो दलों में विचरण कर रहे हाथियों के कारण ग्रामीण सहमे हुए हैं।
CG News: ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 हाथियों का एक दल लखनपुर वन परिक्षेत्र के घटोन, पटकुरा मार्ग से होते हुए केदमा सर्किल पहुंचा। दर्जनों किसानों की करीब 20 एकड़ फसल रौंद कर बर्बाद कर दी। वहीं, 12 हाथियों का एक अन्य दल सूरजपुर की ओर से डांड गांव सर्किल में प्रवेश किया। हाथियों ने आधा दर्जन घरों को आंशिक नुकसान पहुंचाया और खेतों में लगी फसलों को भी रौंद डाला।
CG News: वनविभाग ग्रामीण इलाकों में करा रहा मुनादी
वन अमला लगातार हाथियों की निगरानी रख रहा है। ग्रामीण इलाकों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया गया है। विभाग ने रात के समय में खेतों की रखवाली न करने की सलाह भी दी है। वन विभाग ने केदमा, लक्ष्मणगढ़ इलाके में लोगों को मुनादी करा सतर्क किया है।